उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

ज्ञानस्थली के सहयोग से संचालित हो रहे दो कवारन्टीन सेंटर, छात्राएं कर रही संचालन

गोण्डा ! कोरोना वायरस के कारण फैली विश्वव्यापी महामारी को नियन्त्रित करने के लिये हर सक्षम व्यक्ति समाज के कमजोर व जरूरत मंद व्यक्तियों की सेवा में लगा हुआ है।

इसी क्रम में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कहा कि आज की कठिन परिस्थितियों में हमें उन व्यक्तियों का भी ध्यान रखना है जो इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं !

उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिये महाविद्यालय के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा व एडमिन डा0 आनन्दिता रजत के आर्थिक सहयोग से वजीरगंज गांव नौबस्ता में दो क्वारन्टीन सेन्टर  बनाया गया है व दोनों में लगभग 28 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है और अभी प्रतिदिन और लोग आ ही रहे हैं। उन लोगों को तमाम ऐसी सुविधायें मिल रही है जो इस संकट की  घड़ी में उनके लिये बहुत जरूरी थी उनको समय से नाश्ता, भोजन, बिस्तर पंखा यहां तक कि फोन चार्ज करने के लिये चार्जिंग प्वान्ट भी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कवारन्टीन किये गए कुछ लोगो की ईच्छा थी कि उन्हें कच्चा राशन दिया जाए वे अपने हिसाब से बनाकर खा लेगें तो तो उनको कच्चा राशन व अन्य सामान भी दिया गया व और गांव में ही रहते हुये फार्मासिस्ट सुशील, तीरथ, निखिल, संदीप द्वारा लोगों की थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है।

जिले के नोडल अधिकारी डा0 जीतेन्द्र सिंह व कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा व डा0 सरिता पाठक के निर्देशन में महाविद्यालय की स्वयं सेविकायें भी निरन्तर उनकी सेवा में लगी है और उनको सोशल डिस्टेसिंग व साफ सफाई के लिये भी जागरूक कर रही है। प्रिया, संगीता अन्तिमा, सुनीता, रिया, प्रियंका, सरोज, निशु, सरिता, प्रियांशी आदि सभी लोग निरन्तर उन लोगों को आरोग्य सेतु एप भी डाउन लोड करने के लिये प्रेरित कर रही है। कर्मचारी दिनेश, गुड्डू,, अली, देवी प्रसाद, संतोष, ननकू भी उनकी सेवा में लगे हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि नौबस्ता ग्राम कोरोना से लड़ने की हर स्तर पर हर नियम का पालन करते हुये अपने को सुरक्षित रखकर सतर्कता के साथ सभी लोग कार्य कर रहे हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: