अपराध गुजरात स्वास्थ्य

गजबः पति से हुआ झगडा तो मायके चली गयी होम क्वारन्टीन पत्नी

Written by Vaarta Desk

रूटीन चेकअप के लिए पहुचें डाक्टर तब मिली जानकारी

अहमदाबाद (गुजरात)। देश में कोरोंना मरीजों के मामलें में गुजरात यूं ही नहीं तीसरे नम्बर पर विराजमान है, गुजराती इस महामारी को लेकर कितने उदासीन है यह इस खबर से असानी से समझा जा सकता है।

हुआ यूं कि अहमदाबाद के अमराईवाडी क्षेत्र के जोगेश्वरी पार्क निवासी विशाल पटेल कोरोना पाजिटिव आये थे, विशाल के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी किन्जल पटेल को भी होम क्वारंटाइन किया गया था।

किन्जल और विशाल में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी जिसमें नाराज होकर किन्जल अपने मायके चली गयी। होम क्वारन्टीन किये गये लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे रूटीन चेकअप के लिए जब निर्धारित चिकिस्तक डा0 चिन्तन विशाल के घर पहुचें तो उन्हें किन्जल वहां नही मिली।

जानकारी हेतु जब डाक्टर ने किन्जल को फोन किया तब उसने बताया कि उसका और विशाल का झगडा हो गया था जिससे वह नाराज होकर अपने मायके चली आयी है। किन्जल की इस लापरवाही पर आश्चर्यचकित डाक्टर ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों देते हुए पुलिस को भी सूचित किया जिस पर स्थानीय पुलिस ने किन्जल के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: