अंतर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन, देश विदेश के विशेषज्ञों ने लिया भाग

गोंडा ! श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के प्रथम दिन मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का उद्घाटन करते हुए “वैश्विक महामारी से प्रभावित अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की भूमिका” को विस्तार से रेखांकित किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड – 19 के इस दौर में चीन की भूमिका संदिग्ध रही है। भारत इस महामारी के समय में अपनी सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप प्रभावी भूमिका निभा रहा है। दुनिया के तमाम देश भारत की सकारात्मक भूमिका की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई आपदा आती है उस समय किसी देश की राजनीति की वास्तविक पहचान होती है। अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन सचिव डॉ. ऋषिकेश सिंह ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह का वाचिक अभिनंदन किया।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के समाज विज्ञान संकाय के प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह ने धार्मिक राजनीति के माध्यम से मौजूदा जटिल परिस्थिति को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि धर्म, रिलीजन और मजहब एक नहीं है इनकी अर्थ – छवियां अलग-अलग है। भारत प्राचीन काल से समूची वसुधा को परिवार मानता आया है और आज भी उसी के अनुरूप आचरण कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस मुश्किल भरे दौर से निकल कर पुनः अपने विजय रथ को आगे ले जाएगा।

संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन से मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ के रूप में डॉ. ऋशिभा सिंह ने इस महामारी के दौर में अपनी अंदरूनी ताकत को बनाए रखने के लिए कई व्यावहारिक सुझाव दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  भय से आक्रांत हो जाने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है। हमें सतर्क, सजग और सावधान रहने की जरूरत है, पर डरने की जरूरत नहीं है।

किसान महाविद्यालय बहराइच के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन उपाध्याय ने विस्तार से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की भूमिका को स्पष्ट किया। अपने महत्वपूर्ण व्याख्यान में दक्षिण एशिया के अलग-अलग देशों की राजनीति का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने भारत की कूटनीति और राजनीति की सराहना की।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर शैलेश मिश्र ने इस अवसर पर अलग-अलग सभ्यताओं और संस्कृतियों की तुलनात्मक मीमांसा की।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या की राजनीतिशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. शुचिता पांडे ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति के विभिन्न आयामों को स्पष्ट किया।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के राजनीति शास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ. संजय कुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद में राजनीति शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुष्पलता गुप्ता, महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ गंगोत्री प्रसाद तिवारी, डॉ राम समुझ सिंह, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज तथा डॉ अंशु रीना ने इस अवसर पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करके विमर्श को समृद्ध बनाया।

इस ई- सेमिनार के अंत में डॉ अतुल कुमार सिंह अध्यक्ष, राजनीति शास्त्र विभाग, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ने इस विषय पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करते हुए समस्त वक्ताओं, अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: