गोण्डा ! 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शिविर कार्यालय गोण्डा में शपथ ग्रहण किया गया | कार्यक्रम में कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी शपथ ली गयी |
वर्तमान समय में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये एक ही स्थान पर एकत्रित ना होते हुये सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुये व मास्क धारण कर डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा अपने कक्ष में तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने-2 अनुभागों में शपथ ग्रहण किया गया |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा अपने कक्ष में आतंकवाद व हिंसा का डटकर सामना करने,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति,सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडनें की शपथ लेते हुये अधीनस्थ कर्मचारियों को आतंकवाद के खिलाफ डटकर खडे रहने के लिये प्रेरित किया गया |
डीआईजी डा0 राकेश सिंह द्वारा कार्यालय के सभी कर्मचारियों को ईमानदारी,सूझबूझ व साहस के साथ जीवन पथ पर चलने का सन्देश दिया गया एवं पूर्ण निष्ठा व संयम के साथ कर्तव्य पथ पर चलते रहने का सन्देश दिया गया |
शिविर कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी शाखाओं में आतकंवाद विरोध दिवस पर आतंकवाद व हिंसा का डटकर सामना करने व मानवीय मूल्यों की रक्षा करने की शपथ ली गयी तथा समाज को आतंकवाद से मुक्त करनें में अपना अमूल्य योगदान करने की शपथ ली गयी |
इस मौके पर कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
You must be logged in to post a comment.