गोण्डा ! देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार ने मण्डल में कोविड-19 सैम्पल संग्रह और प्रेषण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया है कि विगत माह 11 अप्रैल से आज 21 मई गुरूवार तक कोविड-19 के कन्फर्म केसों की कुुल संख्या 164 है, जिसमें जनपद गोण्डा में 38, बलरामपुर में 32, बहराइच में 66 तथा श्रावस्ती में 28 कन्फर्म केसेज हैं। इसी प्रकार मण्डल में परीक्षण हेतु अर्ह व्यक्तियों की संख्या 225 है, जिसमें जनपद गोण्डा में 86, बलरामपुर में 22, बहराइच में 60 तथा श्रावस्ती में 57 व्यक्ति है। इनका सैम्पल आज सम्बद्ध सरकारी प्रयोगशाला को भेज दिया गया है।
आयुक्त ने गुरूवार 21 मई तक मण्डल से प्रयोगशाला में भेजे गए सैम्पलों की संख्या का उल्लेख करते हुुए बताया कि अब तक कुल 5954 सैम्पल सरकारी व निजी प्रयोगशाला में भेजे गए हैं जिसमें जनपद गोण्डा से 1796, बलरामपुर से 1450, बहराइच से 1688 तथा श्रावस्ती से 1020 सैम्पल प्रयोगशााला को परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 164 हैं, जिसमें जनपद गोण्डा में 38, बलरामपुर में 32, बहराइच में 66 तथा श्रावस्ती में 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हैं। इनमें से जनपद गोण्डा के 14, बलरामपुर के 01, बहराइच के 24 तथा श्रावस्ती के 05 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक हुए हैं तथा मण्डल में कुल 119 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोण्डा में 24, बलरामपुर में 31, बहराइच में 42, तथा श्रावस्ती में 22 मरीज ठीक होने शेष हैं। जबकि जनपद श्रावस्ती में 01 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है।