गोण्डा ! उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं जनपद न्यायाधीश, गोण्डा के निर्देशानुसार सिविल जज (सी0डि0)/ प्रभारी सचिव जयहिंद कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त पत्र के अनुसार जनपद न्यायालय गोण्डा में वर्चुवल कोर्ट के माध्यम से जमानत प्रार्थना
पत्र, अन्तरिम जमानत प्रार्थना पत्र एवं रिलीज प्रार्थना पत्र की सुनवाई होगी।
पत्र, अन्तरिम जमानत प्रार्थना पत्र एवं रिलीज प्रार्थना पत्र की सुनवाई होगी।
जनपद गोण्डा में वर्चुवल कोर्ट का संचालन प्रभाकर चतुर्वेदी एवं चन्दन श्रीवास्तव के द्वारा की जा रही है। वर्चुवल कोर्ट गोण्डा का हेल्पलाइन नं0 9839751311, 9305477392है ।