उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा स्वास्थ्य

श्रमिक स्पेशल में उठी महिला को प्रसव पीड़ा, आरपीएफ ने चिकित्सालय में कराया भर्ती

गोण्डा ! शनिवार को श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09055 (भरूच से छपरा) शाम लगभग 17:40 बजे गोण्डा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर आई जिसमें सुरक्षा ब्यवस्था उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह को अन्य रेलकर्मियों द्वारा तत्काल एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना दी गयी !

सूचना पर उक्त उनि. द्वारा तत्काल स्टेशन मास्टर से व्हील चेयर प्राप्त कर महिला को सुरक्षित चेयर पर बिठाया गया तथा 108 एम्बुलेंस व रेलवे हॉस्पिटल को इस संबंध में सूचित करते हुए तत्काल स्टेशन आने हेतु बताया गया, कुछ ही देर में रेलवे अस्पताल के डॉक्टर आये व चेक करने के बाद जिला चिकित्सालय गोण्डा के लिए रेफर कर दिया, तभी एम्बुलेंस भी मौके पर आ गयी जिसमे उक्त महिला को RPF स्टाफ द्वारा जिला चिकित्सालय गोण्डा सुरक्षित ले जाकर भर्ती कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रवीण कुमार के अनुसार महिला के साथ उसका पति सरफराज भी मौजूद था जिसने महिला का नाम नेहा खातून निवासी सेतपूरा थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया (बिहार) उम्र 20 साल बताया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: