गोण्डा ! श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ सिविल लाइन्स-गोण्डा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एन0एस0एस0 कार्यक्रम समन्वयक डाॅ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय-अयोध्या डाॅ0 समीर सिन्हा, जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र सिंह, प्रबन्धक सुमित भूषण सिंह, प्राचार्य डाॅ0 प्रतिभा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती उमा पाठक व डाॅ0 नीतू चन्द्रा के दिशा निर्देश में एन0एस0एस0 वालंर्टयर खुशबू श्रीवास्तव, शान्ति प्रिया, रूचि मिश्रा, फिजा, राधा तिवारी, शालिनी तिवारी, किरन वाला , आरती गुप्ता लगातार सामाजिक कार्याे में लगे हुए है।
आज चयनित ग्राम पथवालिया में साबून एवं बिस्कुट का वितरण किया गया तथा लोगो को आरोग्या सेतू डाउनलोड करने को प्रेरित किया गया। पोस्टर के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूवनेश्वर दूवे, अरविन्द श्रीवास्तव, दिलीप यादव आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.