गोंडा ! जनपद में शराब के नशे में चूर शराबी कलयुगी कपूत ने की अपनी मां की हत्या कर दी और पत्नी को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया …. परसपुर थानाक्षेत्र में एक शराबी बेटे ने अपनी मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी …. परिजनों की सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज प्रारम्भिक जांच शुरूकर दी।
क्षेत्र के दखिनपुरवा शाहपुर निवासी 55 वर्षीय राम संवारी पत्नी राम समुझ को उसके सगे बेटे संजय शुक्ला ने डण्डे से हमला करके मौत के घाट उतार दिया तो वंही मृतका की बहू रेनू देवी ने बताया कि उसका पति संजय शुक्ला हमेशा शराब के नशे में रहता है। आरोपी हत्यारा बेटा शराब पीकर घर लौटे और अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा …. इसी दौरान मां के द्वारा मना करने पर उसने डंडा उठाकर अपनी मां को मारकर मरणासन्न कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पंहुची स्थानीय पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा कपूत मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
कलयुगी कपूत द्वारा मां के हत्या करने के इस सनसनीखेज घटना पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी संजय शुक्ल ने अपनी मां से विवाद किया और शराब के लिए पैसे मांगे …. मां द्वारा मना करने पर आरोपी गेंहू की बोरी भरकर ले जाने लगा जिसके बाद विवाद बढ़ा और आरोपी ने अपने माँ को डंडे से मार दिया जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी। आरोपी मौके से फरार है जिसकी शिकायत आरोपी के बड़े भाई ने खुद की है …. मुकदमा पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।