इटियाथोक (गोंडा) ! जिले में तेंदुआ का बच्चा दिखने से इलाके में दहशत मच गयी …. ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस व वन विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी तो वंही तेंदुआ देखने के लिए लोगो की भीड़ भी जमा हो गयी।
बीती देर रात जिले के इटियाथोक क्षेत्र के मध्यनगर में खेत मे एक तेंदुवा लोगो ने देखा और मामले की जानकारी डायल 112 और वन विभाग को दी गई जिस पर दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर कॉम्बिंग और जाल बिछाना शुरू कर दिया।
कड़ी मसक्कत और कई घण्टों के प्रयास के बाद वनकर्मियों ने खतरनाक तेंदुए को ग्रामीणों के सहयोग से पिंजड़े में कैद करने में सफलता पाई …. जिसमे वन विभाग की टीम ने पहले जाल बिछाया और फिर जाल में फंसने के बाद तेंदुए के बच्चे को पिंजरे में कैद कर अपने साथ ले गई।
आपको यह भी बता दें कि अब से कुछ दिन पूर्व यहां तेंदुवा के दो शावक अपनी माँ के साथ देखे गए थे, जिनको पकड़ने के लिए वनकर्मियों ने काफी मसक्कत की थी लेकिन उनको सफलता नही मिली थी।