हल्दुचौड़ (उत्तराखंड) ।
“कौन कहता है आसमान में छेद नहीं होता एक तब पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”
यह कहावत सच कर दिखाई है हल्दुचौड़ निवासी पीयूष जोशी व उनकी टीम ने जिन्होंने पूरे लॉक डाउन के दौरान लगभग 25 सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया । इसके अलावा पूरे देश भर में “फाइट अगेंस्ट कोविड-19” इनीशिएटिव जिससे कई आईएएस/आईपीएस अधिकारियों डॉक्टरों एनजीओ समाजसेवियों ने मिलकर शुरू किया था ।
इस इनिशिएटिव मैं लगभग 7000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अपने घर वापसी में मदद की है जिसने लोगों के इमेरजेंसी में पास बनाने से लेकर मेडिकल इमरजेंसी में टेलीकंसल्टेशन के जरिए डॉक्टरों द्वारा सलाह देना आदि शामिल है।
अगर लालकुआं क्षेत्र की ही बात करें तो लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों को विभिन्न राज्यों में पास बनवाने से लेकर इंटर डिस्ट्रिक्ट पास आदि में मदद की,इसके साथ ही प्रवासियों के माइग्रेंट रेजिस्ट्रेशन भी देशभर में करवाये। फाइट अगेंस्ट कोविड-19 की इन्हीं गतिविधियों को देखते हुए उत्तराखंड से इस गतिविधि को लीड कर रहे पीयूष जोशी को देश भर की कई संस्थाओं ने सम्मानित किया है।
पीयूष ने बताया कि सर्वप्रथम उन्हें “मोदी सपोर्टर संघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकरण सिंह द्वारा “कर्म वीर योद्धा” प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उसके बाद “संस्कार युवा संगठन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान खान द्वारा “कोरोना योद्धा सम्मान पत्र” उन्हें प्रदान किया गया। साथ ही राजस्थान स्थित एनजीओ “निदान सेवा संस्थान” ने पीयूष को “कोरोना योद्धा सम्मान पत्र” प्रदान किया ,
जोधपुर की संस्था “लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति” के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिश्नोई ने पीयूष को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया, वही गुजरात की “तपस्या नारी सेवा समिति” द्वारा पीयूष को “कोविड-19 वारियर” के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बिहार की “माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट” द्वारा पीयूष को कर्मवीर योद्धा सम्मान प्रदान किया गया । इसके अलावा “मेडिवर इंटरनेशनल डिजिटल हॉस्पिटल” द्वारा “COVID 19 WARRIOR” के रूप में सम्मानित किया।
गौरतलब है कि पूरे देश भर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पीयूष व फाइट अगेंस्ट COVID 19 टीम को सम्मानित किया जा रहा है और उनके प्रयासों को सराहा जा रहा है बावजूद इसके किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता सोचने का विषय जरूर है कि इतने उत्कृष्ट कार्य के बावजूद भी जनप्रतिनिधि क्यो क्षेत्र की प्रतिभा को आघे बढ़ाने का काम नही कर रहे।
पीयूष ने इन सभी सम्मान ओ को अपनी पूरी टीम को डेडिकेट किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यतः यह इनीशिएटिव आईएएस डॉ नितिन शाख्य के प्रेरणा व मार्गदर्शन में शुरू हुआ व इसमे कई आईएएस आईपीएस अधिकारियों कि साझा सोच व कॉर्डिनेशन के आधार पर उमरा व उन्होंने यह सभी पुरस्कार डॉ नितिन शाख्य को अपना आदर्श बताते हुए उन्हें समर्पित किए ।
बताते चलें कि यह इनिशिएटिव शुरुआती तौर पर दिल्ली में रहने वाले सिविल सेवा परीक्षार्थी व माइग्रेंट लेबरों कुछ सकुशल घर पहुंचाने के लिए शुरू हुआ पर धीरे-धीरे इस इनीशिएटिव में लोग जुड़ते गए और आगे इनिशिएटिव लगभग देश के सभी राज्यों में काम कर रहा है और “फाइट अगेंस्ट कोविड-19” टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से पूरे देश भर में अपनी सेवाएं दे रही है.।
जिसमें सभी जगह के प्रशासनिक अधिकारी जिला अधिकारी व संबंधित राज्य के उच्चाधिकारियों से समन्वय बैठाकर “फाइट अगेंस्ट कोविड-19” पूरे देश भर में लोगों की मदद कर रही है पीयूष ने बताया कि उनकी नैनीताल टीम में बिंदुखत्ता से प्रशिक्षु संजय सिंह लिड कर रहे थे।
वही पूरी टीम में विभिन्न लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिसमे मुख्य भूमिका ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी,अनिल टम्टा कैलाश भट्ट, पुनीत दुमका, जीवन बोरा, देवेश कुमार ,हिमांशु जोशी, सौरभ नयाल, जगदीश पालीवाल, राहुल अधिकारी, भुवन चंद्र गुणवंत आदि लोगों ने उनका सहयोग किया।