उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति स्वास्थ्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी में जुटे योग समिति के बच्चे

गोण्डा ! पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में कोरोना काल के लॉकडाउन अवधि में चल रही नियमित योग कक्षा सिसई बहलोलपुर में योग समिति के बच्चे नियमित रूप से आधुनिक आसनों की तैयारी कर रहे हैं

योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी योग समिति के बच्चों द्वारा बड़ी जोर शोर में चल रही है

योग शिक्षक आदर्श गुप्ता ने बताया कि यहां सभी योग साधकों को नियमित योगा की बारीकियों से रूबरू किया जा रहा है। सुबह आंख खुलते ही नित्य क्रिया करने के बाद लोग यहां बड़ी शिद्दत से जुट जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इन दोनों पूरा विश्व कोरोना महामारी से दहशत में है ऐसी विषम परिस्थिति में आप सभी को कोरोना से बचाव के लिए घर पर रहकर ही नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास कर देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं

योग शिक्षक द्वारा यहां योग समिति के सभी बच्चों को नियमित रूप से घर पर रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कठिन से कठिन आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि बच्चे यहां घर पर रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आगामी कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी कर रहे हैं

बताया कि योग एक ऐसा माध्यम है जो वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस से बचाने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है।

इसके लिए सभी योग साधकों को प्रतिदिन योग प्राणायाम के साथ-साथ काढ़ा और गुनगुने पानी का सेवन अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

कार्यक्रम में आस्था, सुमन श्रीवास्तव, माही गुप्ता, अनामिका गुप्ता, डाली गुप्ता, सलोनी गुप्ता, सूरज व कोमल मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: