लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर हुयी शिकायत का प्रशासन ने लिया संज्ञान
गोण्डा। जनपद ही नहीं मंडल के समाजवादी पार्टी का प्रमुख चेहरा और मंत्री पद पर विराजमान रह चुके विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह सहित पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं पर लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मामला विगत सोमवार का है जब समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू यादव द्वारा पूर्व मंत्री पडिंत सिंह के होटल सूरज होटल पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई जिसमें पूर्व मंत्री पिंडंत सिंह, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व एमएलसी और पूर्व जिलाध्यक्ष महफूज खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख साबिर अली, मंत्री के भतीजे और यूवा सपा नेता सूरज सिंह, सपा जिला सिंचव राजेश दीक्षित सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस समय चल रही कारोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है कि किसी भी स्थिति में किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा किसी भी सभा या राजनैतिक समारोह का आयोजन नही किया जायेगा परन्तु समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना करते हुए जनपद में कोरोना को प्रसारित करने का कार्य किया है। मामले की शिकायत जनपद बहराइच के ग्राम तिंगाई अवस्थीपुरवा थाना फखरपुर निवासी सुभाष अवस्थी ने प्रशासन से की जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विगत 16 जून को उपरोक्त सभी समाजवादी पार्टी नेताओ के विरूद्व भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबध्ांन अधिनियक के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिकायत कर्ता ने बताया कि सपा नेता सूरज सिंह द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम की फोटो अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट की गयी थी जहां से साक्ष्यों को एकत्र कर शिकायत के साथ संलग्न की गयी है। शिकायत कर्ता ने प्रशासने से सपा नेताओ पर कडी कार्यवाही करने के साथ इस बात की भी मांग की है कि चूकिं भारत सरकार के निर्देशों के उल्लंघन में सूरज होटल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिए इस होटल को भी तत्काल सील किया जाये।