गोण्डा ! आज का सीएम योगी का गोंडा दौरा प्रशासनिक अधिकारियों की बेइन्तज़ामी का गवाह रहा…सड़क से लेकर अस्पताल तक हंगामा देखने को मिला। पुलिस की लापरवाही व हनक के कारण आमजन परेशान रहे…अस्पताल के गेट से लेकर अस्पताल के अंदर तक मरीज व उनके परिजन हताश और परेशान नजर आए।
सीएम योगी आदित्यनाथ के अस्पताल निरीक्षण को लेकर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर सभी रास्तो को ब्लॉक कर रखा था जिससे रास्ते बंद होने से सीरियस मरीजों को भी अस्पताल नही जाने दिया गया… जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा मरीज न देखे जाने का डॉक्टरों पर आरोप लगाया गया…ऐसे ही एक व्यक्ति जो अपने बीमार पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुँचा था, डॉक्टरों ने मरीज को सिर्फ एक इंजेक्शन लगाकर वापस ले जाने को कहा जिसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पतला के बाहर जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। हंगामा होता देख पुलिस व स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा मरीजों को जबर्दस्ती गाडी में डालकर वापस भेजा दिया गया।
सीएम योगी के अस्पताल पहुँचेने से पहले एक व्यक्ति अपनी बीमार माँ को लेकर रिक्शे में अस्पताल के बाहर पुलिस से अंदर जाने के लिए गिड़गिड़ा रहा था लेकिन पुलिस उन्हें भी जाने नहीं दे रही थी।मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने सीरियस मरीज को अस्पताल के बाहर खड़ा देखते ही अंदर भेजने की इजज़ाज दी।
बलरामपुर जिले से सीएम योगी ने आज गोंडा पहुँचे थे जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। बाढ़ ,कोरोना और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी जिला अस्पताल पहुँचकर का अस्पताल ओपचारिक निरीक्षण किया और अयोध्या रवाना हो गए।