श्री लंका। जी हां अपने देश के लिए 44 टेस्ट और 76 एक दिवसीय मैचों में भागीदारी कर चुके प्रसिद्व अर्न्तराष्ट्ीय खिलाडी कुसल मेडिस ने अपनी कार से एक बुजुर्ग को कुचल दिया इस दुर्घटना में बुजूर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी वही पुलिस ने कुशल को गिरफतार कर लिया है।
कोरोना महामारी के बाद आरम्भ हुए टे्निंग कैम्प में शामिल हुए कुशल से यह दुर्घटना श्री लंका की राजधानी कोलंबों से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित पानादुरा शहर में घटी, बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृत बुजुर्ग अपनी साइकिल से कही जा रहा था इसी दौरान कुशल की गाडी ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
आपकों बताते चलें कि 25 वर्ष के इस दिग्ग्ज बल्लेबाज विकेटकीपर खिलाडी ने अपनी सेवा के दौरान खेले गये 44 टेस्ट में 2995 रन और 76 एकदिवसीय मैचों में 2167 रन बनाये हैं, इतना ही नही कूषल मेडिंस ने अपने खेले गये 26 अर्न्तराष्ट्ीय टी 20 में 448 रन भी बनाये है।
घटना के कूंछ ही देर बाद पुलिस ने कुशल को गिरफतार भी कर लिया है।