लॉकडाउन का पालन व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भ्रमणशील पुलिस के आला अधिकारी
Gonda ! प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो दिवसीय लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए गोंडा जिले में पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर खूब पसीना बहाया । इसी क्रम में आज डीआईजी देवीपाटन मंडल राकेश कुमार सिंह ने गोंडा नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर अनुपालन व्यवस्था का जायजा लिया ।
उन्होंने बताया कि जिस तरह पिछले लॉकडाउन में सेक्टर वाइज व्यवस्था की गई ठीक उसी प्रकार इस बार भी व्यवस्था गयी है जो सामान्य रूप से सभी लोग पालन कर रहे है क्योंकि अभी कोरोना के केसेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जो घर पर रहकर ही इससे बचा जा सकता है ।
वहीं विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी और पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर उतरकर फ्लैगमार्च कर रहे हैं । अपराधियों पर अंकुश लगाने व पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए डीआईजी राकेश सिंह खुद सड़क पर उतरकर फ्लैग मार्च किया साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिस्ट्री सीटों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंडल में लगभग 3,000 हिस्ट्रीशीटर है जिन की छानबीन की जा रही है कि उनकी फिलहाल गतिविधियां क्या है और वह क्या कुछ कर रहे हैं । साथ ही सभी थानों के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी आदेश दिए जा चुके हैं ।