अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

माफिया विकास दुबे से की गई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तुलना, समर्थकों में आक्रोश

गोण्डा । अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में विकास दुबे नाम का दुर्दांत अपराधी ने जहां 8 पुलिस अफसरों /कर्मियों को मौत के घाट उतारा जिसका एनकाउंटर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ में कर दिया गया जो देश में चर्चित रहा उसी टाइटल से गोंडा जनपद के विकासखंड पंडरी कृपाल के युवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि/ भाजपा नेता गौरव सिंह की सामाजिक छवि धूमिल करने के लिए गोण्डा का “विकास दुबे” के नाम से तथाकथित लोगों द्वारा नवाजा गया है। जिससे गौरव सिंह के समर्थकों में काफी रोष है ।

बताते चलें कि कोतवाली देहात के विशुनपुर बैरिया गांव निवासी गौरव सिंह का परिवारिक पृष्ठभूमि ही समाज में दबंगों के सताए दबे कुचले गरीब /निर्बल व असहाय लोगों की मदद करना रहा है। उनके बाबा डॉ जयदेव सिंह एक प्रतिष्ठित डॉ होने के साथ ही क्षेत्रीय गरीब व मजलूम लोगों के मसीहा थे उन्होंने क्षेत्रीय लड़कियों को शिक्षित कराने के लिए अपने यहां कन्या प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल की स्थापना तब कराई थी जब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई कन्या स्कूल नहीं था । साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु एक पशु चिकित्सालय व पोस्ट ऑफिस की भी स्थापना विशुनपुर बैरिया में क्षेत्रवासियों के सुविधाओं के लिए कराया था।

गौरव सिंह के पिता यशस्कर देव सिंह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए गोंडा उतरौला मार्ग पर सालपुर बाजार में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के संरक्षण में डॉक्टर जयदेव सिंह इंटर कॉलेज की स्थापना कराई वही गौरव सिंह के छोटे भाई पूर्व में ग्राम प्रधान थे तथा स्वयं वह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे हैं। इनका परिवारिक अपराधिक पृष्ठभूमि कोई नहीं था बल्कि उनका परिवार एक प्रतिष्ठित व क्षेत्र में न्याय प्रिय परिवार माना जाता था जो लोगों के हर सुख दुख में हमेशा खड़ा नजर आता था ।

सपा शासनकाल में कुछ लोगों के द्वारा द्वेष भावना से ग्रसित होकर इनके ऊपर एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जो न्यायालय में विचारणीय है । सवाल ये उठता है कि क्या बिना किसी के अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी लिए हम उसे “विकास दुबे” ऐसे दुर्दांत अपराधी की तुलना करके समाज में उनकी छवि धूमिल कर सकते हैं यह अपने आप में एक यक्ष प्रश्न है।
इस मामले में गौरव सिंह के समर्थकों द्वारा ऐसे तथाकथित लोगों के विरुद्ध शासन प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है जिन्होंने उन्हें गोण्डा का “विकास दुबे” के नाम से तुलना की है।

इस संबंध में गौरव सिंह का कहना है कि ऐसे तथाकथित लोग मानसिक रोगी हैं जिन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करना नहीं आता है और हमें “विकास दुबे” ऐसे दुर्दांत अपराधी से तुलना कर दिया है कितने मुकदमे मेरे विरुद्ध दर्ज हैं पहले उन्हें मालूम करना चाहिए

उन्होंने कहा कि मामले में मेरे समर्थकों द्वारा लीगल कार्रवाई ऐसे तथाकथित लोगों के विरुद्ध की जा रही है । आप के माध्यम से हमें यही कहना हैं कि ऐसे तथाकथित लोग पत्रकारिता के नाम पर धब्बा लगा रहे है जो आधी अधूरी जानकारी लेकर पत्रकारिता की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: