दो महिलाओं सहित पांच लोग हुए गंभीर घायल
गोंडा ! जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसको देखकर आप यही कहेंगे कि यहां के लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं जबकि मामला मामूली जमीनी विवाद का था और इसको लेकर मामूली विवाद से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस विवाद में लाठी – डंडे और ईंट – पत्थर जमकर चले …. लाठियों से पीटकर दोनों पक्षों के लोगों को घायल किया गया। इस वीडियो में लोग लाठियां भांजते हुए नज़र आ रहे जबकि इस खूनी संघर्ष की पूरी वारदात वंही खड़े किसी व्यक्ति के मोबाइल में कैद हो गयी।
इस खूनी संघर्ष में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए जिसमे दो लोग गम्भीर घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में चल रहा इलाज है। मामूली विवाद से शुरू हुए इस खूनी संघर्ष जे प्रकरण में पूरे मामले में थाना पुलिस ने खूब लीपापोती की और जंहा एसपी के निर्देश के बावजूद भी मामूली धाराओं में मुकदमा दर्जकर खानापूर्ति कर ली तो वंही मोतीगंज थानाक्षेत्र के दिनारा बनकटा गाँव में घटी इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब जिले के एसपी ने कार्यवाही की बात कही है।