अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

घर मे घुस माँ बेटे पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने बदलवाई तहरीर

“पीड़िता व उसके बेटे को दबंगों ने घर में घुसकर चाकू सें मारकर किया घायल, धानेपुर पुलिस पर लगाया विपक्षियों सें मिलीभगत का आरोप “

धानेपुर (गोंडा) । मामला थानाक्षेत्र धानेपुर के मजरा सपहा ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी का हैं जहां की पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी हैं !

पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि उसका एक आम का पेड़ घर के पीछे लगा हैं जिसकी कुछ डाले विपक्षी के घर की तरफ झुकी हुई हैं जिससे आम विपक्षी की जमीन गिरा जिसको उठाने के लिए सोनू विपक्षी की जमीन में चला गया इस वजह सें विपक्षी राजेश मां बहन की गलियां देने लगा विरोध करने लगा और कहा गाली दोगे तो 100 नंबर पर फोन कर दूँगा जिस पर अपने राजेश भड़क गया और अपने भाई एवं बाप को आवाज देकर बुलाने लगा जिससे पीड़ित डर कर घर में भाग गया जहां विपक्षीगण एक राय होकर पीड़ित सोनू के घर में घुसकर चाकू सें हमला कर दिया जिसे बचाने सोनू के भाई व उसकी मां आशा देवी आयी जिन्हें भी चाकू सें मारकर घायल कर दिया जिससे पीड़ित की मां की हालात काफी बिगड़ गयी किसी तरह लोगों ने थाने पर लाया जहां पीड़िता की तरफ सें दी गयी तहरीर को बदल कर दूसरी तहरीर लिखाई गयी उसके बाद पीड़िता के परिवार वालों का मेडिकल कराकर बिना प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किय बगैर घर भेज दिया गया !

पीड़िता नेे गोंडा जाकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र प्रस्तुत करके न्याय की गुहार लगायी हैं, विपक्षी गण पीड़िता के परिवार वालों को सुलह हेतु दबाव बना रहे हैं सुलह न करने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं !

पीड़िता व उसके परिवार का आरोप हैं विपक्षी दबंग एवं सर्कस किस्म के व्यक्ति हैं जो राजनैतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति हैं इसलिए स्थानीय पुलिस दबाव एवं प्रभाव में कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रही हैं, अब देखना यह हैं की जिला प्रशासन मामले को कितनी गंभीरता सें लेता हैं और पीड़िता को कहा तक इंसाफ मिल पाता हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: