दिल्ली लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

बडी खबर : दिल्ली की 24 प्रतिशत आबादी हुयी कोरोना संक्रमित, सर्वे में हुआ खुलासा

दिल्ली। पिछले दिनों एक ऐजेन्सी द्वारा किये गये सर्वे ने दिल्ली सहित पूरे देश की नीद उडा दी है, सर्वे मंे जो चैकाने वाली बात सामने आयी है वह है दिल्ली की लगभग 24 प्रतिशत आबादी का कोरोना पाजिटिव होना।

जी हां विगत 27 जून से जुलाई 10 तक सीरो सर्वे में यह बात निकल कर सामने आयी है कि दिल्ली की लगभग 24 प्रतिशत आबादी को कोरोना ने अपनी गिरफत में ले लिया है, खास बात तो यह है कि इस सर्वे में शामिल लोगों में अधिकतर लोग ऐसे थे जिनमें कोरोना के कोईै भी लक्षण नही पाये गये।

इस सर्वेै में दिल्ली के उन लोगों को ही शामिल किया गया था जिनमें कोरोना के किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नही थे ओैर उन्हें कभी कोरोना हुआ भी नही था, ये सवे्र दिल्ली के सभी जनपदों के अलग अलग उम्र व क्षेत्रों के लोगों पर किया गया है। इस सर्वे में लगभग 22 सैम्पल केा इकटठा किया गया, एकतित्र सभी सैम्पल को एनडीसी ने जाचं करने के बाद अपनी रिपोर्ट दी है।

हालाकि सरकार ने इस सर्वे से चिन्ता न जाहिर करते हुए लोगों को इस बात का आश्वासन दिया है कि उनकी ओर से कोरोना से लडाई में किसी भी तरह की ठील नही दी जायेगी, उसने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कोरोना से बचाव के मूल सिद्वान्त जैसे मास्क पहनना, लोगों से दूरी बनाना का पालन कडाई से करते रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: