झारखण्ड दिल्ली स्वास्थ्य

कोरोना संक्रमित मां को दिया था कंधा, 15 दिन में हुयी पाचं बेटो की मौत

दिल्ली/धनबाद। कोरोना देश में कितनी तबाही मचा रहा है और ये कितना खतरनाक है इस घटना से समझा जा सकता है साथ ही यह भी समझा जा सकता है कि यदि हम सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को पालन करते रहे तभी हम इससे बच सकते है।

घटना झारखड के जिले धनबाद का है जहां विगत 27 जून को अपने पोते की शादी में शामिल होने दिल्ली की निवासी 90 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला आयी थी, जिसकी तबीयत खराब होने पर जब टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पाजिटिव निकली।

बुजूर्ग महिला की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी। विभाग के दिशा निर्देशों की घोर अवहेलना करते हुए उसके बेटों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया, कंधा देने वाले दो बेटे कुछ दिन बाद कोरोना पाजिटिव पाये गये और इनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी, दो बेटो की मौत के कुछ ही दिनेों बाद महिला के दो और बेटाों में भी कोरोना के लक्षण दिखे और उनकी भी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी।
इसी तरह महिला का पांचवा बेटा भी सोमवार को काल के गाल में समा गया।

इस खबर में एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है कि यदि परिवार ने विभागीय सलाह को माना होता तो शायद परिवार इतनी बडी त्रासदी झेलने से बच जाता लेकिन कोरोना संक्रमित मां के शव केा कंधा देना परिवार के लिए इतना भारी पड जायेगा कि पांच पांच लोगों को काल के गाल में समाना पडेगा परिवार ने सांेचा भी नही होगा। अभी भी जो लोग दिशा निर्देशों का पालन न करके बिना मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन नही कर रहे है उनके लिए ये खबर पढना और देखना निहायत ही जरूरी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: