नई दिल्ली। अभी तक आपने भारतीय कम्पनियों को विदेषी कम्पनियों द्वारा खरीदे जाने की अनेकों खबरें पढी होगी परन्तु इस बार आपको हम उस भारतीय कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है जिसने अमेरिका की दिग्गज कम्पनी के भारतीय सेक्टर को पूरी तरह खरीद लिया है।
जी हां हम बात कर रहे है ईकामर्स क्षेत्र की दिग्ग्ज भारतीय कम्पनी फिल्पकार्ट की, फिल्पकार्ट गृप ने अमेरिका की दिग्गज कम्पनी वालमार्ट इन्डिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पर अपना कब्जा जमा लिया है, फिल्पकार्ट आगामी अगस्त में फिल्पकार्ट होलसेल में भी अपनी हाथ आजमायेगी।
फिल्पकार्ट इन्डिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णामूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्पकार्ट होलसेल की शुरूआत के साथ देश भर के छोटे व्यापारियों को सहयोग करने के साथ साथ टैक्नाालोजी, लाजिस्टिक में भी अपनी हिस्सेदारी को बढाने का प्रयास करेगें।
इस क्षेत्र के जानकारों की माने तो फिल्पकार्ट होलसेल की अब जियो के जियोमार्ट, अमेजन के बी2बी, उडान, मेट्ो कैश एन्ड कैरी से सीधा मुकाबला होगा।