रांची (झारखण्ड)। अभी कुछ ही दिन पहले की बात है दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध को लेकर धरने पर बैठी सफूरा जरगर के गर्भवती होने का मामला सुर्खियों मंे छाया रहा, सफूरा का मामला अभी ठढा भी नही हुआ कि रांची के क्वारंटीन सेन्टर से कुछ इसी तरह का मामला सामने आ गया है।
देश की एक विख्यात समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर यकीन किया जाये तो प्रदेश की राजधानी रांची के खेलगावं स्थित क्वारंटीन सेन्टर में कुछ विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों को क्वारंटीन किया गया था जिसमेें कुछ महिलायें भी शामिल थी जिनमें से तीन विदेशी महिलाये गर्भवती पायी गयी।
खबर समाचार पत्र में छपते ही रांची प्रशासन में हडकंप मच गया, रांची के जिला उपायुक्त छवि रंजन ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिये हेै। इस मामले में सेन्टर की देखभाल की जिम्मेदारी का निर्वहन न करने वाले अधिकारी के साथ साथ इस मामले की भी जाचं की जायेगी कि आखिर क्वारंटीन सेन्टर में शारिरिक दूरी का पालन क्यों नही कराया जा सका।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि लाकडाउन और वीजा के नियमों की अवहेलना करने के चलते तब्लीगी जमात के 17 विदेशी जमातियों को गिरफतार किया गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर जाने पर हुयी जाचं में पता चला कि उसमें से तीन विदेशी जमाती महिलायें गर्भवती है।
आपकों बतातें चलें कि कुछ इसी तरह का मामला अभी पिछने दिनांें सुर्खिंयों में आया था जब सीएए को लेकर दिल्ली की शाहीन बाग में धरने पर बैठी छात्रा सफूरा जरगर गर्भवती हो गयी थी ये मामला महीनों मीडिया और आम जनमानस में चर्चा का विषय बना रहा था।