मध्य प्रदेश राजनीति

कांग्रेस को लगा एक और झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा

Written by Vaarta Desk

भोपाल (मध्यंप्रदेश)। ठीक ठाक चल रही कमलनाथ सरकार के गिरने से कांग्रेस अभी सभंली भी नही थी कि उसके एक और विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी दो विधायक इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं माना यह भी जा रहा है कि मौजूदा सदस्यता देने वाला विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकता हैं।

आगामी उपचुनाव से पहले ये घटनाक्रम कांगेस के लिए खासा सरदर्द बना हुआ है एक दो नही कांगेेस के पूरे तीन विधायको ने इस्तीफा देकर कांगेस आलाकमान के सरदर्द को और बढा दिया है ताजा घटनाक्रम में मंधाता से विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दिया है वही अभी कुद दिनों पूर्व नेपानगर से सुमीत्रा देवी और बडामलहरा से प्रघुमन सिंह लोधी ने भी इस्तीफा दिया था और वे सभी भाजपा में शामिल हो गये थे माना ये जा रहा है कि पटेल भी भाजपा में शामिल होगें इन सभी ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्यागपत्र सौपंा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: