पांडिचेरी राजनीति स्वास्थ्य

आखिर क्यो सम्पन्न करनी पडी एक पेड के नीचे विधानसभा की कार्यवाही, करोडों का बजट भी हुआ पास

Written by Vaarta Desk

पान्डिचेरी। कोरोना काल ने जहां आम जनमानस के जनजीवन को बुूरी तरह प्रभावित किया हे वही सरकारी काम काज का भी चेहरा मोहरा बदल कर रख दिया है। कोरोना का यही प्रभाव शनिवार को पाडिंचेरी विधानसभा पर भी पडता दिखाई दिया जहां एक पेड के नीचे विधानसभा की कार्यवाही करने को विधानसभा को विवश होना पडा।

हुआ यूं कि विपक्षी दल के एक विधायक एनएसजे जयबल के कोरोना पाजिटिव पोय जाने पर विगत शुक्रवार को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पडा, चूकि शनिवार से ही विधानसभा का सत्र आरम्भ होने वाला था तो विधानसभा के मुख्य हाल को सेनिटाइज करने के बाद बन्द करना पडा और विधानसभा की कार्यवाही के लिए विधानसभा परिसर में लगे एक नीम के पेड के नीचे कार्यवाही करनी पडी।

यही नही पान्डिचेरी के मुख्यमंत्र.ी वी नरायणसामी ने इस केन्द्र शासित प्रदेश के सभी विधायकों से आगामी सात दिनों के लिए स्वयं को होम आइसोलेट करने का भी आग्रह किया है, मिल रही जानकारी के अनुसार पाडिंचेरी विधानसभा के सभी सदस्यों और कर्मचारियों का कोविड परीक्षण आगामी 27 जुलाई को कराया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: