अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

RPF ने जनजागरूकता चौपाल लगाकर करीब 300 ग्रामीणो को किया जागरूक

गोण्डा ! विगत दिनों ट्रैन के पटरी से उतरने की घटना से सावधानी और बचाव हेतु आज आरपीएफ ने ग्रामीणों में अभियान चला उन्हें जागरूक किया !

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार pwi/ गोंडा अनूप श्रीवास्तव एवम बल स्टाफ द्वारा हाल ही में हुई माल गाड़ी के अवपथन की घटना के बावत घटना स्थल के आसपास क्षेत्राधिकार में पड़नेवाले लाइन के किनारे व समीप के गांवों, बरुआ एकमा, सिसवारिया, पांडेय बाजार, व चौरी हर्षो पट्टी में चौपाल लगाकर करीब 300 ग्राम वासियो को एकत्रित कर लाऊड हेलर के माध्यम से MRO/CRO, के बारे में विस्तृत रूप से समझाते हुए जागरूक किया गया साथ ट्रैक पर शौच न करने हेतु भी स्थानीय लोगो को जागरूक किया।

उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया है कि अपने मवेशियों को खुद ख्याल रखते हुए लाइन के किनारे ना लाये ताकि कैटल रन ओवर की घटनाओ को रोका जा सके, व रेलवे ट्रैक या लाइन किनारे शौच ना करे ताकि MRO की घटना ना हो,और ट्रैक की मरम्मत का काम करने मे परेशानी का सामना न करना पड़े।

उक्त के बारे में लोगो को विस्तार से समझते हुए जागरूक किया गया। तथा अंततः यह भी बताया गया कि उक्त नियमो के विरुद्ध पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: