उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

मोनिका ने ज्ञानस्स्थली सहित जिले का भी नाम किया रोशन, भाषण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

गोण्डा ! राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित अंग्रेजी में प्रयागराज आन लाइन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता विषय- कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं की भूमिका विगत 25 जुुुलाई को सम्पन्न हुयी जिसमें सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की छात्रा कु0 मोनिका श्रीवास्तव बी0 ए0 द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त करके कालेज का नाम रौशन किया

कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, नोडल अधिकारी डा0 जीतेन्द्र सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा ने छात्राआंें का उत्साह वर्धन करते हुये बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय इस कार्य के लिये गर्व की अनुभूति कर रहा है।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जगदम्बा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट गोण्डा की मन्दाकिनी सिंह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गलगोटिया तकनीकी संस्थान के प्रशांन्त शुक्ला रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 अंशुमाली शर्मा (राज्य सम्पर्क अधिकारी) राष्ट्रीय सेवा योजना उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि डा0 बाला लखेन्द्र (कार्यक्रम समन्वयक) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि डा0 उपेन्द्र कुमार सिंह आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इन सभी छात्र छात्राओं की महाविद्यालय ने बधाई देते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: