आरोपी अपने को बताता है ग्राम प्रधान
गोण्डा। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग जहंा अपने विचारों और समस्याओं के आदान प्रदान करते हैं वही कुछ ऐसे कुत्सित मानसिकता के भी लोग है जो इनका दुरूप्योग करने से भी बाज नहीं आते वह अपनी दुषित मानसिकता का प्रयोग करते हुए यह भी ख्याल नही रखते कि जिस माध्यम पर वे अश्लील सामग्री भेज रहे है उस पर माहिलाओं सहित सम्भ्रान्त जन भी जुडे हो सकते है और मामला संगीन भी हो सकता है।
कुछ ऐसा ही मामला पिछले दिनों एक व्हास्टएप गृप पर भी दिखाई दिया, एक समाचार माध्यम के व्हाटसएप् समाचार गृप में अपने आपको एक गांव का प्रधान कहने वाले व्यक्ति ने एक अश्लील वीडियों भेज दिया, समाचार गृप होने के नाते उस गृप से अधिकारियों सहित महिला पत्रकारों के साथ महिला अधिकारी और कर्मचारी भी जुडे हुए थे, तत्काल गृप एडमिन से ऐसे ही कुछ लोगों ने अपना विरोध जताया और गृप को अलविदा कह दिया।
गृप एडमिन द्वारा अश्लील वीडियो भेजने वाले व्यक्ति जो कि अपने आप को एक गा्रम सभा का प्रधान बताता है, गृप के ही माध्यम से ऐसी सामग्री भेजने का कारण पूछा गया परन्तु उस व्यक्ति ने न तो कोई कारण ही बताया और न ही गलत सामग्री पोस्ट करने के लिए माफी ही मांगी। एडमिन द्वारा आरोपी को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया परन्तु ढीठ आरेापी ने तब भी न तो माफी ही मांगी और न ही ऐसी अश्लील सामग्री पेास्ट करने का कारण ही बताया।
विवश होकर पीडित ने पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला लाते हुए तत्काल आरेापी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जिस पर एसपी ने मामले को लिखित में लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।