दुबई। अपनी पत्नी की दिनदहाडे दर्दनाक हत्या के चलते भारतीय मूल के यूगेश सी एस को दुबई की एक अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। यूगेश ने पिछले वर्ष किसी ओैर से सम्बध्ंा के शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या की थी।
वर्ष 2019 के सितम्बर माह में 44 वर्षीय युगेश ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी विद्याचन्द्रन की हत्या उस समय कर दी थी जब विद्या अपने आफिस के पार्किग में थी और दोनों के बीच जोरदार बहस हो रही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो बच्चों की मां विद्या से पाक्रिग में हुयी जोरदार बहस के बाद यूगेश ने उस पर ताबडतोड चाकू से तीन वार किये और उसे वही पर घायलावस्था में छोड कर भाग गया और वही विद्या की मौत हो गयी।
दुबई के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के अनुसार विद्या उसी दिन भारत के अपने घर पर ओणम मनाने के लिए निकलने वाली थीर्। घटना पर विद्या के परिजनेां का कहना है कि यूगेश उसे काफी समय से उसे परेशान और उसके साथ मारपीट कर रहा था जबकि यूगेश के परिजनों का कहना है कि विद्या के के किसी और से सम्बध्ंा थे जिसके चलते दोनों में अक्सर कहासूनी और मारपीट होती रहती थी।
फिलहाल कोर्ट ने यूगेश को उम्र कैद की सजा सुनाई है जिसका मतलब दुबई में 25 वर्ष का कठोर कारावास है।