उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, ज्ञानस्स्थली की मंतशा रही प्रथम

गोण्डा ! रविवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में आॅन लाइन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस तरह के क्रिया कलाप छात्राओं को प्रेरित किया करते हैं। संकट कालीन परिस्थिति में भी छात्रायें कुछ रचनात्मक कार्य करती रहें इस उददेश्य से महाविद्यालय समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगितायें करवाता रहता है। सावन का महीना चल रहा है इसी को ध्यान में रखकर किसी किसी छात्राओं ने तो हाथ में बहन भाई को राखी बांधते हुये चित्र प्रदर्शन किया।

मेंहदी प्रतियोगिता में मन्तशा प्रथम स्थान एम0 ए0 द्वितीय वर्ष, शालू द्वितीय स्थान बी0 ए0 तृतीय वर्ष, जोया तृतीय स्थान बी0 ए0 तृतीय वर्ष, शिल्की जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में अंजली गुपता, आंचल मिश्रा, पलक वर्मा, सोनी सिंह, समीक्षा शर्मा, शबाना बानो, जरीन फातिमा आदि की मेंहदी भी काफी प्रशंसनीय रही। यह मेंहदी प्रतियोगिता महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

निर्णायक मण्डल में डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल, डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बंन्धु, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती कंचन पाण्डेय थी। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर समस्त ज्ञानस्थली परिवार ने सहयोग दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: