जम्मू कश्मीर। सरकार द्वारा लिये गये एक फेसले ने पीपुल्स डेमेोके्रटिक पाट्ी की अध्यक्षा और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफती की मुश्किले और बढा दी हैं। सरकार ने उनकी नजरबंदी को तीन माह के लिए और बढा दिया हैं,
महबूबा के लिए सरकार का यह आदेश इसलिए और भी कष्टदायी हो गया है कि आज ही पीपुल्स कांन्फे्रस के नेता सज्जाद लोन की नजरबंदी को समाप्त करते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि घाटी से धारा 370 की समाप्ति के बाद महबूबा, सज्जाद सहित अन्य कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था लेकिन धीरे कई नेताओं को रिहा किया गया है जिस क्रम में आज सज्जाद लोन को भी रिहा कर दिया गया लेकिन महबूबा मुफती की नजरबंदी तीन माह के लिए और बढा दी गयी है। आगामी पांच अगस्त को इन नेताओं के नजरबंदी को एक वर्ष पूरा होने वाला हैं।