अपराध दिल्ली

जानिए बकरीद के शुूभ अवसर पर क्यों किये गये 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। जहां बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग खुशियां मना रहे है वही यही बकरीद कुछ पुलिसकर्मियों पर आफत बन गयी आखिर क्यों

जीं हां हम आपकों यही बताने का प्रयास कर रहे है कि आखिर इस पावन मौके पर पुलिस अधिकारियों ने अपने ही कर्मियों को इस तरह की सजा क्यों दे दी।

मामला यह है कि भगवान राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण, बकरीद और राष्ट्ीय त्योहार 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में आतंकी हमले का इनपुट खुफिया विभाग से सरकारों को मिल चुके है जिनको ंलेकर पूरे दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर है, आज सम्पन्न होने वाले मुस्लिम समुदाय के पर्व बकरीद पर पुलिसकर्मियों की डयुटी सुबह पांच बजे से लगाई गयी थी लेकिन पता नही क्यों इनमें से 36 पुलिसकर्मी डयुटी पर नही पहुचें।

 

हाई एलर्ट के होने के बाद भी पुलिसकर्मियों द्वारा बरती गयी इस भंयकर लापरवाही पर उच्चाधिकारियो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इन सभी 36 पुलिसकर्मियों को निलबिंत कर दिया। साथ ही अन्य सभी कर्मियों को इस बात का स्पष्ठ संदेश भी दे दिया कि आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत मंें बर्दाश्त नही की जायेगी।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव द्वारा जारी किये बयान पर बात करें तो दिल्ली पुलिस ने आतंकी एलर्ट को देखते हुए विगत 31 अगस्त को ही यह आदेश भी जारी कर दिया है कि आगामी 15 अगस्त तक पूरे दिल्ली में कोई भी व्यक्ति हैगं ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एअरक्राफट, जैसे उडने वाले किसी भी खिलौन या फिर खेल गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, पुलिस की इतनी मुस्तैदी के बाद भी 36 कर्मियों द्वारा बरती गयी लापरवाही पर बुरी तरह नाराज प्रशासन ने इतना बडा और संख्त संदेश देने का काम किया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: