अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन केा लेकर अयोध्या प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है इसी तैयारियो के मददेनजर अयोध्या की सीमा चारो ंतरफ से सील करने की भी तैयारी है।
मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो आगामी 4 अगस्त से ही अयोध्या की सीमा पूरी तरह से सील कर दी जायेगी, इसके बाद किसी को भी अयोध्या की सीमा में प्रवेश नही मिल पायेगा, वीवीआईपी को अयोध्या के सआदतगंज से प्रवेश देने की योजना बनायी जा रही है।
इतना ही नही अयोध्या के पडोसी जनपदों गोण्डा, बस्ती, बाराबंेकी, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी में पूर्व से नियुक्त नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में वहां की पुलिस अपने अपने जनपदों के सीमा पर कडी चैकसी रखेगी। सरयू और अन्य नदियों पर चोकसी के लिए जल पुलिस और पीएसी की भी तैनाती की जा रही है।
मुख्य अयोध्या में प्रवेश के प्रमुख रास्तों जैसे हनुमान गुफा, साकेत पेट्ोल पम्प, बंधा तिराहा, बूथ नम्बर चार, रामघाट, जालपा देवी चैराहा, मोहबरा बाईपास सहित अन्य छोटे बडे रास्तों पर भी बैरीकेटिगं लगाई जा रही है। साथ ही पूर्व में लगे बैरीकेटिंग पर अतिरिक्त सूरक्षा बल तैनात किये जा रहे है जिससे आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा सके।
अयोध्या के मुख्य मार्ग से रामजन्म भूमि की ओर जाने वाले सभी रास्तों को भी सील किया जायेगा क्याोंकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेन्द्र मोदी बजरंग बली से आशीर्वाद लेने हनुमान गढी भी जा सकते हेैंे। इसके अलावा अन्य कई सारी तैयारियां भी की जा रही है क्योंकि कार्यक्रम पर आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है ।
You must be logged in to post a comment.