मंडी हिमाचल प्रदेशं। प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद ही चैकाने वाली खबर सामने आ रही है हालाकिं यह घटना दो दिन पुरानी है, जनपद मंडी के नसलोह में एक बाप बेटा न पैदा होने से इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी एक दिन की बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी को भी मारकर लहूलुहान कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर कोर्ट में भी पेश कर दिया है।
हुआ यूं कि एक बालक और एक बालिका का पिता हरीश कुमार एक और बेटा चाहता था परन्तु हो गयी बेटी जिससे उसे इतना गुस्सा आया कि उसने जहां अपनी पत्नी को मारपीट का अधमरा कर दिया वही अपने एक दिन की बेेटी को लेकर गायब हो गया।
पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने कुछ ही देर में हरीश को गिरफतार कर लिया, पुलिस गिरफत में आये हरीश ने बताया कि उसने बेटी की हत्या कर उसको दफना दिया है, हरीश की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी नवजात बेटी का शव बरामद कर लिया और शनिवार को हरीश को अदालत में पेश भी कर दिया है।
मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी हरीश शारिरिक रूप से दिव्यांग है हरीश अपनी पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठा रहा है फिलहाल हरीश के विरूद्व मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है।
You must be logged in to post a comment.