(सुरेश चंद्र तिवारी)
बालपुर बाजार गोण्डा :- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड हलधर मऊ के कार्यकर्ताओं ने मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर सेवा कार्य करते हुए जिला मंत्री दिवाकर सोमानी के मार्गदर्शन में एवं प्रखंड अध्यक्ष संगम लाल जी की अध्यक्षता एवं डा०सुरेश तिवारी जी के संयोजन में नर सेवा नारायण सेवा की भावना को अपने जीवन में आत्मसात् कर अपने प्राणों की परवाह किए बगैर इस कोविड-19 महामारी में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले कोरोना योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर के एवं रक्षासूत्र बांध कर उनकी सलामती की दुआ मांगी एवं उनका उत्साहवर्धन किया इस कार्यक्रम के लिए विहिप पदाधिकारियों को ब्रह्मकुमारी शीतल बहन , ब्रम्हाकुमार संत दयाल भाई का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
पदाधिकारियों ने बालपुर चौकी पर पहुंच कर चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी जी पत्रकार रमेश कुमार मिश्रा जी, चंद्र प्रकाश तिवारी जी, शिवप्रताप तिवारी जी ओंकार नाथ तिवारी , एवं समस्त पुलिस चौकी स्टाफ का सर्वप्रथम पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया गया, तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी शीतल बहन जी ने अन्य बहनों के साथ समस्त लोगों को रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें अपने आशीष से अभिसिंचित किया एवं उन्हें सलामती का आशीर्वाद दिया,
इस कार्यक्रम में समस्त बालपुर चौकी स्टाफ सहित प्रखंड मंत्री राजू गोस्वामी प्रखंड संयोजक सुरेश सिंह, , अमित सोमानी, आकाश कसौधन उर्फ सिंपू, सुधीर ओझा, सत्यम जयसवाल, धर्मपाल सिंह, डा०अशोक कुमार शुक्ला, अंकित शुक्ला, राजकुमार पाण्डेय , श्रवण कुमार शुक्ला, विक्कू पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.