अखंड राजपूताना सेवासंघ ने राम मंदिर को किया समर्पित, भेजी जाएगी अयोध्या
मुंबई (महाराष्ट्र) : अयोध्या में बननेवाले भव्य राम मंदिर के निर्माण में योगदान करनकरनेवाले राम भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । इसी दिशा में आज अखंड राजपूताना सेवासंघ द्वारा राम मंदिर के निर्माण में दी जाने वाली 15 किलो की पंचधातु से बनी ईट का महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने अनावरण किया। इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह की धर्मपत्नी मालती सिंह भी उपस्थित रही। 31 जुलाई को कृपाशंकर सिंह का जन्मदिन था जिस पर संस्था ने देश भर मे जीवन रक्षक वस्तुओ का वितरण करके मनाया ।
संस्था की तरफ से उपस्थित लोगों में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव ए के सिंह ,मुंबई प्रदेश अध्यक्ष रामविलास सिंह , राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह, महासचिव मनीष सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह , मुंबई उपाध्यक्ष अजीत नंदलाल सिंह, मुंबई सचिव बृजेश रामकुमार सिंह का समावेश रहा। ज्ञातव्य है कि कृपाशंकर सिंह कुछ माह पहले राम मंदिर के निर्माण में लगने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिलहरी ईट भेज चुके हैं।
पूर्व सांसद एवं समाजवादी के दिग्गज नेता अमर सिंह के देहावसान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने संवेदना प्रकट किये और सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
You must be logged in to post a comment.