उपकेंद्र मनकापुर में तैनात है लाइन मैन परमात्मा
मनकापुर (गोंडा) । गोंडा जनपद के उपकेंद्र मनकापुर के क्षेत्र के रहने वाले सीहागावं निवासी विश्वनाथ मिश्रा ने क्षेत्रीय लाइन मैन परमात्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया हैं की लाइन मैन परमात्मा कई प्राइवेट अप्रशिक्षित लड़कों को रखकर लाइन मैन का काम कराता हैं और जनता सें काम के बदले अवैध वसूली भी करता हैं जिसका कुछ अंश लड़कों को देकर बाकी खुद डकार जाता हैं !
लाइनमैन परमात्मा के इस भ्रस्ट और अनैतिक कार्य से जहा गांव के युवकों का शोषण हो रहा है वहीं बच्चो का जीवन पर हमेशा संकट छाया रहता है जो कभी भी किसी गंभीर घटना का कारण बन सकता है साथ ही ग्राम वासियों का शोषण हो रहा हैं, जो एक अति गंभीर प्रकरण हैं !
शिकायतकर्ता ने उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं, मामले को जिलाधिकारी एवं चीफ इंजिनियर तथा ऊर्जा मंत्री समेत अन्य शासन स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया हैं अब देखना होगा कि शासन प्रशासन मामले को कितनी गंभीरता सें लेता हैं और क्या कार्यवाही होती हैं।