उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति स्वास्थ्य

वैदिक हवन यज्ञ के साथ मनाया गया योग कक्षा का वार्षिकोत्सव

गोण्डा ! पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर में नियमित योग कक्षा का 1 वर्ष पूरा होने पर वार्षिक उत्सव वैदिक हवन यज्ञ के साथ मनाया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की आराधना से की।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता ने सभी साधकों को हवन यज्ञ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमें दैनिक हवन-यज्ञ करना चाहिए वैज्ञानिक भी मान गए, वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। हवन के धुएँ से प्राण में संजीवनी शक्ति का संचार होता है। हवन के माध्यम से बीमारियों से छुटकारा पाने का जिक्र ऋग्वेद में भी है हवन से हर प्रकार के 94 प्रतिशत जीवाणुओं का नाश होता है, अत: घर की शुद्धि तथा सेहत के लिए प्रत्येक घर में नियमित रूप से हवन करना चाहिए। नियमित रूप से योग से लाभ प्राप्त कर चुके योग साधक नरेंद्र श्रीवास्तव व् अजय श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा किए।

योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी योग साधकों को गिलोय,नीम,तुलशी,एलोवेरा आदि औषधीय पौधों का वितरण कर उसके होने वाले लाभ को भी बताया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने नियमित योग कक्षा की प्रशंसा कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर ~चंदन तिवारी, हरिशंकर तिवारी,संतोष गुप्ता, शिवम शुक्ल अजय श्रीवास्तव, आस्था सुमन , सलोनी,अनामिका,सूरज माही, श्रद्धा सुमन,नरेंद्र श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: