लखनउ। आपने हैवानियत की कई खबरें पढी होगी परन्तुू इस तरह की कतई नही जिसमें एक प्रेमी अपनी ही प्रंेमिका की हत्या चम्मच और कांटे से गोद गोद कर कर दे, कांटे और चम्मच के ये वार एक दो नही बल्कि दर्जनों बाद किये गये हालाकिं प्रेमी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थीं।
घटना विगत गुरूवार की है जब थाना कृष्णानगर के होटल मोमेन्ट में एक प्रेमी युगल के शव होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब सामने आयी तो लोगों को होश उड गये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमिका नैन्सी 21 के शरीर पर 80 से भी अधिक चोट के निशान पाये गये हैं, इन चोटों में लगभग 40 निशान केवल गले पर हैं, सबसे हैैरानी की बात तो यह हेै कि रिपोर्ट के मुताबिक नैन्सी के शरीर पर कांटे चम्मच से वार किये गये हैं ओैर इनकी संख्या एक दो नही बल्कि दर्जनों में है। उसके होठ और पेट पर भी कांटे चम्मच से गोदे जाने के कइे निशान पाये गये हैं।
होटल मोमेन्ट की तीसरी मजिंल के कमरा नम्बर 310 में विगत गुरूवार को पाये गये नैन्सी 21 और राहुल 21 के शव के बारे में प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर आनन्द कुमार शाही ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सांैंप दिये गये है मामले की जांच की जा रही है दोनों परिवारों का जो भी बयान होगा उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।