गोविन्दनगर (कानपुर)। विगत बुधवार को अपने ही दोस्त की गर्भवती पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है इतना ही नही पुलिस ने भी पीडिता की सुनवाई करने से इन्कार कर दिया।
घटना जनपद के थाना गोविन्दनगर दादानगर फैक्टरी ऐरिया की है जहंा की निवासिनी पीडिता ने बताया कि विगत मंगलवार की रात्रि लगभग साढे नौ बजे थे कि उसके पति का दोस्त राजा लूली उसके घर आया और दरवाजे को खटखटाया, पीडिता की आठ वर्ष की बच्ची ने दरवाजा खोजा तो लूली बिना कुछ बोले कहे घर में घुस आया और पीडिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, पीडिता ने शोर मचाया तो वह भाग गया।
पीडिता ने बताया की रात्रि लगभग दस बजे उसका पति घर आया तो उसने सारा वाकाया उसे बताया जिसे सुनकर पति अपने दोस्त के मामले की शिकायत करने जब उसके घर गया तो वहा पर लोगों ने शिकायत सुनना तो दूर पति के साथ मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया।
इतना ही नही पीडिता ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह स्थानीय पुलिस चैकी पर अपने साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत करने पहुची तो वहा पर मौजूद चैकी इन्चार्ज ने भी उसे गाली देकर भगा दियां।
हालाकि मामले में जब थाना गोविन्दनगर प्रभारी अनुराग मिश्र ने हस्तक्षेप किया तब जाकर कही चैकी इन्चार्ज ने पीडिता के आरोपों की जांच आरम्भ की, इतने पर भी जब चैकी प्रभारी से जानकारी चाही गयी तो उसने पूरे मामले को ही सिरे से नकार दिया।