अंतर्राष्ट्रीय अपराध स्वास्थ्य

अमेरिका ने दी अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह, जारी किया लेवल थ्री नोटिस

Written by Vaarta Desk

वाशिंगटन (संयुक्त राज्य अमेरिका)। आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाले और सभावित आतंकी हमले तथा कोरोना महामारी जैसे महत्वपूर्ण खतरे को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने अपनी नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है। इतना ही नही अमेरिका ने पाकिस्तान के लए कोरोना के मददेनजर यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है जो लेवल थ्री का है।

अमेरिकी प्रशासन ने जारी सलाह में अपने नागरिकों केा अवगत कराया है कि चूकि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा क्षेत्र सहित अन्य जनजातीय इलाको में अमेरिकी नागरिकों के अपहरण के साथ साथ उनके साथ आतंकवादी घटनाओं का भी खतरा प्रमुख रूप् से है इसलिए इन क्षेत्रों में जाने से जितना संभव हो बचा जाना चाहिए।

यह भी बताया गया है कि कोरोनंा के मददेनजर नागरिकों को प्रतिबंध का सामना भी करना पड सकता है जिसमें सीमा पर प्रतिबंध, हवाई अडडो का बन्द होना, घर पर ही रहने का आदेश, जैसे अन्य कई स्थितियों का भी सामना करना पड सकता है। इसलिए जितना भी संभव हो पाकिस्तान की यात्रा से बचें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: