राजनीति राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

पूर्व राष्ट्पति शंकरदयाल शर्मा की पत्नी का निधन, राष्ट्पति, उपराष्ट्पति ने व्यक्त किया शोक

Written by Vaarta Desk

नई दिल्ली। जहंा एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगाठ पर उत्सव मना रहा है वही राजनैतिक जगत से एक दुखद खबर भी आज जनता में आ गई। पूर्व राष्ट्पति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी का निधन हो गया।

ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्पति शंकरदयाल शर्मा की 93 वर्षीय पत्नी श्रीमती विमला शर्मा ने अभी विगत जून माह में ही कोरोना को मात दी थी, विगत 6 जून को उन्हें कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

जूलाई 1992 से 1997 तक राष्ट्पति पद का दायित्व संभालने वाल भारत के नौवें राष्ंट्पति शकंरदयाल ंशर्मा इसके पूर्व उपरष्ट्पति की भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है। जिनका विगत दिसम्बर 1999 में निधन हो चुका है।

स्वर्गीय पूर्व राष्ट्पति शकरदयाल शर्मा के पत्नी के निधन पर देश के राष्ट्पति रामनाथ कोविंन्द सहित उपराष्ट्पति एम वेकैयानायडू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्पति रामनाथ कोविन्द ने अपने संदेश मे कहा है कि पूर्व राष्ट्पति डा0 शकरदयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारें में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाए।

वंही उपराष्ट्पति एक वेकैयानायडू ने अपने संदेश में कहा है कि पूर्व राष्ट्पति डां शंकरदयाल शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त् करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक सेवदना व्यक्त करता हूं इश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: