अपराध उत्तर प्रदेश

प्रधान की हत्या और बच्चे की मौत से भडके ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को किया आग के हवाले, एस ओ, चौकी प्रभारी निलंबित

Written by Vaarta Desk

आजमगढ। दिनदहाडे हुयी ग्राम प्रधान की हत्या की सूचना पर पहुचीं पुलिस की गाडी से मासूम की मौत से भडके ग्रामवासियो ंने पुलिस चैकी को आग के हवाले कर दिया, अधिकारियों ने एसओ और चैकी प्रभारी पर तत्काल कार्यवाही कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।

घटना आजमगढ के थाना तरवां क्षेत्र की है जहंा के गा्रम बांसगावं के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम पुत्र सुखराम को गांव के पास बुलाकर कुछ अज्ञात लोगो ने गोली मार दी जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुची पुलिस के वाहन से गांव के ही एक 12 वर्षीय बालक सूरज पुत्र जयश्री की कुचल कर मौत हो गयी, आनन फानन में गांव के दो लोगों की मौत से ग्रामीण बौखला गये और झुण्ड बनाकर स्थानीय बोगरिया बाजार पुलिस चैकी पर धावा बोल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया।

हत्या, दुर्घटना फिर चैकी पर हमला जैसी गम्भीर घटनाओं की जानकारी मिलते ही मौके पर कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक जैसे बडे अधिकारी पहुचें और मामले केा शांत कराने का प्रयास किया। थोडी देर बाद पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह भी आस पास के थानों से पुलिस फोर्स को लेकर पहुच गये गये।

ताबडतोड घटना से गुस्सासे ग्रामीणों ने पुलिस के कई वाहनों में तोडफोड करने के साथ पुलिस बल पर पथराव भी किया। पुलिस को अपने बचाव में हवाई फायरिगं भी करनी पडी, पुलिस के उच्चाधिकारियो की मौजूदगी के बाद भी मामले को शांत करने के लिए पुलिस बल को नाको चने चबाने पड गये तब जाकर कही लगभग तीन घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

मिल रही सूचना के अनुसार प्रधान को अपराधियों ने सिर मे छह गोलियां मारी और घटना की सूचना देने उनके घर भी गये। लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तरवां संजयकुमार ओर चैकी बोंगरिया बाजार शिवभंजन को निलबिंत कर दिया। एसपी ने बताया कि आरोपियो की गिरफतारी के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है जल्द ही अपराधियों को गिरफतर कर लिया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: