आजमगढं। यूं तो प्रेमी पे्रमिका द्वारा अक्सर एक साथ अपनी ईहलीला समाप्त करने की खबरें आम होती रहती हैं परन्तु आपने ऐसा वाकया नही सुना होगा जिसमें मौत के डर से कोई एक अपने साथी का साथ ही छोड भाग गया हों
यहां हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू करा रहे है जहां प्रेमी प्रेमिका एक साथ आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूदे लेकिन कुछ ही देर बार प्रेमी तालाब से निकल कर भाग गया और प्रेमिका की मौत हो गयी।
घटना जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र की है जहां की रहने वाली एक किशोरी का प्रेम सम्बंध पास के ही गाव के एक युवक से था, एक दूसरे से मिलने और गांव में आने जाने से नाराज प्रेमिका के परिजनों ंने प्रेमी की पिटाई कर दी थी, परिजनों की पिटाई और प्रतिबंधों से परेशान पे्रमी युगल ने एक साथ जान देने का निर्णय लिया और पास ही स्थित तालाब पर पहुच गये।
विगत शनिवार को तालाब पर पहुचें प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिन्दूर भरा और तालाब में छलांग लगा दी, कुछ देर बार प्रेमी का इरादा बदल गया और वह प्रेमिका को बचाने की कोशिश करने लगा परन्तु सफलता न मिलता देख वह बाहर आ गया और थाना कप्तानगंज स्थित अपने गांव के घर पहुचं गया।
इधर घर से गायब प्रमिका के परिजनो ने युवती को गायब पाकर पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए आरोप युवक पर लगाया जिस पर पुलिस ने उसके घर से उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताक्ष की तब जाकर पता चला कि युवक अपनी प्रेमिका को मरने के लिए तालाब में ही छोड आया है।
पुलिस द्वारा खोजबीन करने के दौरान तालाब से सोमवार को युवती का शव बरामद हुआ जिसे लेकर आक्राोशित गांववासी धरने पर बैठ गये और जाम लगा दिया। जानकारी पर पहुचें एडीएम प्रशासन ने किसी तरह गा्रमीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।