अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पिता पुत्र की हत्या कर जमीन का कराया अवैध बैनामा, पीडित पुत्री ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

बैकं प्रबधक, लेखपाल और ग्राम सचिव पर भी लगाये गम्भीर आरोप

करनैलगंज (गोण्डा)। बुजुर्ग पिता और सीधे साधे भाई की हत्या कर कूटरचित दस्तावेज के सहारे जमीन हडपने तथा बैंक प्रबंधक, लेखपाल और ग्राम सचिव की साजिश से जमीन को बधक रख पैसा निकालने जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए पीडिता ने जिलाधिकारी से मामले की जांच और उचित कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

प्रकरण जनपद के तहसील करनैलगं के ग्राम नरायनपुर माझा का है जहां की मूल निवासिनी कलावती पुत्री पराग ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पिता पराग जो कि काफी बुजुर्ग थे व भाई केशवराम जो की काफी सीधा साधा था, इनके पास गांव मंें काफी जमीन जायदाद थी।

कलावती ने जिलाधिकारी केा दिये पत्र मेें नरायनपुर के ही निवासी राजाराम, मन्साराम, राघोराम, शाखा प्रबधंक सेन्ट्ल बैंक आफ इन्डिया करनैलगंज, शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक करनैलगंज, हल्का लेखपाल तथा ग्राम सचिव पर गम्भीर अरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसके पिता तथा भाई की हत्या कर लाश को कही गायब कर दिया है तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पिता और भाई के समस्त जायदाद को अपने नाम करा लिया, इतना ही नही आरोपियों ने जमीन बैंक प्रबध्ंाकों की मिली भगत से बैंक में बंधक रख पैसा निकाला और आपस में बन्दर बांट कर लिया है।

पीडित कलावती ने बताया कि उसकी शादी करनैलगंज के ही लोनियनपुरवा निवासी शिवप्रसाद से हुयी है, लगभग 10 दिन पूर्व वह अपने मायके गयी तब पता चला कि उसके पिता ओैर भाई काफी दिनों से गायब हैं दोनों की काफी खोजबीन की गयी लेकिन उनका कहीं कोई पता नही चल पाया, कुछ शका होने पर जब उसने पिता के खतौनी की नगर निकलवाई तब जाकर पता चला कि जमीन उक्त लोगों के नाम हो चुकी है

कलावती ने जिलाधिकारी से उक्त सभी आरोपियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करते हुए कडी से कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: