उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

प्रशासन से पूरी तरह निराश हुए बाढ़ पीड़ितों ने लिया प्रभु श्रीराम का सहारा, बंधे पर शुरू किया रामायण पाठ

गोंडा ! बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सकरौर भिखारीपुर बांध से अनोखी तस्वीर आई सामने, बांध पर ही रामायण का पाठ कर रहे ग्रामीण, प्रशासन की लाचारी व लापरवाही से तंग ग्रामीणों ने लिया प्रभु राम का सहारा, बांध पर कटान को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा रामायण का पाठ,

सकरौर भिखारीपुर बांध पर उफनाई सरयू नदी कई जगह से कर रही है कटान, लगातार ग्रामीणों द्वारा कटान होने वाली जगह पर किया जा रहा है रामायण का पाठज़ बीते दिनों विशुनपुरवा में सौ मीटर से ज्यादा कट चुका है बांध,

प्रशासन द्वारा किए गए सारे दावे हुए फेल, आबादी क्षेत्रों में लगातार घुस रहा है सरयू नदी का पानी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण लगातार कर रहे हैं पलायन,

तरबगंज तहसील के एली परसौली गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र विशुनपुरवा का मामला।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: