नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरोलाजी, रिसर्च अधिकारी स्पेशल स्टडीज, सीनियर साइंटिफिक आफिसर, जनरल डिप्टी मेडिकल आफिसर के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियो की घोषणा की हैं इन पदो के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 10 सितम्बर रखी गयी हैं। आवेदक यूपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट नचेबवदसपउमण्दपबण्पद पर जाकर आवेनद की प्रक्रिया के साथ अन्य जानकरियां प्राप्त कर सकते है।
ये रिक्तियां कुल 35 पदो के लिए है जिनके लिए योग्यता क्रमशः स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री और पीजी की डिग्री होनी अनिवार्य है तथा अनुभव के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर रेजिडेंट, टयूटर, डेमान्स्ट्ेटर, रजिस्ट्ार, सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप् में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इसी तरह रिसर्च आफिसर पद के लिए आवेदन करने की वाले अभ्यर्थियों को एन्ा्रिोपालाजी या सामाज शास्त्र में पीजी होना अनिवार्य हैं तथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से गांव और कम्यूनिटी स्टडीज पर कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
इसी तरह सीनियर साइटिफिक आफिसर के लिए साइकेालाजी और क्रिमिनोलाजी में पी जी की डिग्री अनिवार्य है।
इन सभी पदो के लिए 25 रूप्ये आवेदन शुल्क रखे गये हैं इस शुल्क से एससी एसटी वर्ग को मुक्त रखा गया है