गोरखपुर। अभी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आईएसआई आतंकी का मामला सूर्खियों में था ही कि अब उत्तर प्रदेश के बडे महत्वपूर्ण जिले गोरखपुर मे एक आईएसआई के जासूस की जानकारी सामने आयी है जिसे आतकंवादी निरोधक दस्तें द्वारा दबोचे जाने पर कई अहम जानकारियां सामने आयी है।
बलरामपुर निवासी आईएसआई आतंकी को दिल्ली में गिरफतार किये जाने और उसकी छानबीन अभी चल ही रही थी कि गोरखपुर से एक आईएसआई का जासूस आतंकवादी निरोधक दस्ते के हाथ लग गया।
मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो गोरखपुर से गिरफतार यूवक आईएसआई के लिए काम कर रहा था, उसने गोरखपुर के कई महत्वपूर्ण स्ािानों की फोटो पाकिस्तान को भेजी है उसे इस काम के लिए अच्छा पैसा भी मिल रहा था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यूवक की बहन पाकिस्तान मे ंरहती है दो वर्ष पूर्व वह अपनी बहन से मिलने गया था इसी दौरान वह आईएसआई के सम्पर्क मे ंआया और इस आतंकवादी संगठन के लिए काम करने लगा, पाकिस्तान से लौटने के बाद उसने गोरखपुर के कई महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो पाकिस्तान को भेजी हैं।
सूत्र यह भी बता रहे है कि फिलहाल उसने अब पाकिस्तान और आईएसआई से दूरी बना ली है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से उससे गोरखपुर एअरपोर्ट की फोटो और कुछ जानकारियों को मांगा गया तब उसे लगा कि वह फंस सकता है इसलिए उसने न तो फोटो भेजी और न ही मांगी गयी जानकारियों को पाकिस्तान से साझा किया।
फिलहाल प्रत्येक फोटो के लिए पांच हजार रूप्ये पा रहे इस शख्श को एटीएस ने पूछताछ के बाद छोड दिया है लेकिन उस पर निगरानी बनाये हुए है।