मेरठ। करोडों रूप्ये की एनसीआरटी की किताबो के छपवाने से सम्बंिधत जालसाजी में घिरे मेरठ कैंट विधायक का भतीजा भी कुछ इसी तरह की जालसाजी में गिरफतार किया गया है, हालाकिं पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड दिया है।
भाजपा के मेरठ कैंट से विधानसभा सदस्य सत्यप्रकाश अग्रवाल अभी एनसीआरटी की जाली किताब प्रकरण से उबरे ही नहीं थे कि उनका एक भतीजा जितेन्द्र अग्रवाल पुत्र नरेन्द्र अग्रवाल कुछ इसी तरह के मामले में पुलिस के हत्थे चढ गया। जितेन्द्र डेयरी का संचालन करता है परन्तु रविवार को वह डेयरी की आड में राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री कर रहा था।
शिकायत पाकर जब थाने की पुलिस डेेयरी पर पहुची तो शिकायत सही पाये जाने पर जितेन्द्र को गिरफतार कर थाने ले आयी और लाकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर थाने से ही जमानत पर छोड दिया।