वाराणसी। मंगनवार को एक ऐसा दुखद समाचार आया जिससे देश के प्रधानमत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य राष्ट्ीय स्तर के राजनेताओं को काफी आघात पहुंचा है। दुखद समाचार यह है कि वाराणसी के डोम राजा जगदीश चैधरी का निधन हो गया है।
ज्ञात हो कि यह वही डोम राजा है जिनके परिवार का वर्णन हिन्दू धर्मग्रन्थों में मिलता है और वर्तमान डोम राजा जगदीश चैधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की वर्ष 2019 में हुए चुनावों में उनके प्रस्तावक की भूमिका निभाई थी।
डोम राजा जगदीश चैधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी अपने संदेश में कहा है की वे डोम राजा के निधन से काफी आहत हैं वह काशी की संस्कृति में रचे बसे थे ओर वहां की सनातन परम्परा के संवाहक रहे है उन्होनें जीवनपर्यनत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शाति प्रदान करें और परिजनों को इस पीडा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इसी क्रम में मुख्यमत्री येागी आदित्यनाथ ने भी डोम राजा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि समाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरूष, काशीवासी डोमराजा श्री जगदीश चैधरी जी का निधन अत्यन्त दुखद है। श्री जगदीश चैधरी जी का कैलाशगमन सम्पूर्ण भारतीय समाज की एक बडी क्षति है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आपको अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें।